आजमगढ़: दूल्हे की हत्या में दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

आजमगढ़: दूल्हे की हत्या में दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज


देवगांव कोतवाली के लालगंज कस्बे में मंगलवार की रात में बारात में कार पर सवार दूल्हे की गोली मार कर हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना के तत्काल बाद पुलिस ने हत्या के पीछे प्रेमप्रपंच मानते हुए लालगंज कस्बे में एक युवक की तलाश में छापा मारा,मगर वह घर पर नहीं मिला। पुलिस ने उसके परिवार के कई सदस्यों को पूछताछ के लिए उठा लिया।


मेहनगर थाने के सिंहपुर बाजार निवासी 24 वर्षीय सुमित गुप्ता पुत्र हरिश्चंद्र गुप्ता की शादी देवगांव कोतवाली के लालगंज कस्बे में एक युवती से तय थी। मंगलवार की रात में लालगंज के एक मैरेज हाल में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। गाजे-बाजे के साथ घर से सजधज कर दूल्हा सुमित गुप्ता बारात लेकर जा रहा था। दूल्हे के साथ कार में उसकी भाभी अंजली गुप्ता,बहन सुषमा गुप्ता के अलावा दो छोटी बच्चियां भी बैठीं थीं। रात साढ़े आठ बजे दुल्हे की कार जाम के चलते लालगंज कस्बे में मातृछाया अस्पताल के सामने धीमी हो गई। इस दौरान कार के बाएं तरफ से बाइक सवार दो युवक भी चल रहे थे। अचानक बाइक सवारों ने दुल्हे की कनपटी में गोली मार दी और गली के रास्ते होकर भाग गए। लालगंज सीएचसी पर पहुंचते ही दुल्हे ने दम तोड़ दिया।


दुल्हे की भाभी अंजली गुप्ता की तहरीर पर देवगांव कोतवाली पुलिस ने रात लगभग 12 बजे बाइक सवार दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। इसी साथ ही लालगंज कस्बे में छापामार कर एक युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, मगर वह युवक घर पर नहीं मिला। उसके परिवार के सदस्यों को उठा कर पुलिस ने पूछताछ के लिए कोतवाली लाई। दूसरे दिन बुधवार को भी पूछताछ करती रही।


देवगांव कोतवाली के एसएसआई विरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के पीछे प्रेमप्रपंच का मामला समाने आया है। एक युवक की तलाश में कुछ लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली में लाया गया है।