कोरोना: परदेश से घर आए लोगों को देखकर भी दहशत, डायल 112 पर हर तीन मिनट में आ रही कॉल

कोरोना: परदेश से घर आए लोगों को देखकर भी दहशत, डायल 112 पर हर तीन मिनट में आ रही कॉल


कोरोना वायरस को लेकर लोगों में काफी दहशत है। विदेश तो दूर दिल्ली, मुंबई और गुजरात से आए लोगों को देख डायल-112 पर कोरोना कंट्रोल रूम पर फोन कर रहे हैं। हालत यह है कि वाराणसी के कंट्रोल रूम पर हर तीन मिनट पर एक कॉल आ रही है। ग्रामीण इलाकों में गैर राज्यों से लौट रहे लोगों की जांच के लिए इन दिनों आए दिन हंगामा हो रहा है। ना-नुकुर करने पर हंगामा एवं नोकझोंक की स्थिति पैदा हो जा रही। मंगलवार को भी यह स्थिति कई गांवों में दिखी। वहीं कोरोना संदिग्ध होने की सूचना से स्वास्थ्य विभाग की टीम भी परेशान रही। 


कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद जिला अस्पताल में कंट्रोल रूम खोला गया है। वहां पर दिन भर लोग फोन करते हैं। शुरुआत के दिनों में जहां दिन भर में 100 कॉल आती थी, अब कोरोना का एक मरीज पॉजिटिव मिलने के बाद कॉल की संख्या में पांच गुना वृद्धि हो गई है। दिन भर में 500-600 कॉल लोग कर रहे हैं। जबसे दिल्ली और मुंबई में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने शुरू हुए हैं। वहां से लोग भागकर अपने घर आ रहे हैं। घर आने के बाद आस-पास के लोग डर रहे हैं कि वह कोराना का वायरस लेकर आए हैं। वे सभी जगह फैला देंगे। पहले तो लोग उनसे चेकअप कराने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन जब लोग नहीं जा रहे हैं तो खुद ही कोरोना कंट्रोल रूप के नंबर और डायल-112 पर कॉल कर रहे हैं। डायल-112 पर कॉल करने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच रही है और लोगों को स्वास्थ्य जांच के लिए निर्देश दे रही है। 


सर मुझे कोरोना तो नहीं हो गया
फोने करने वाले अधिकतर लोगों की यह शिकायत रहती है कि उन्हे सर्दी जुकाम हो गया है। उनके नाक से पानी गिर रहा है। मुझे लग रहा है कि कोरोना हो गया है। कोरोना की जांच कहां कराएं। कंट्रोल रूम पर तैनात कर्मचारी उन्हें समझाते हैं। रात में भी लोग चेकअपक कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। कंट्रोल रूम में लगातार फोन कॉल की संख्या बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने स्टाफ बढ़ा दिया है। तीन-तीन शिफ्ट में दो दो लोगों की ड्यूटी लग रही है। 


बेनीपुर में मुंबई से लौटे युवक 
मिर्जामुराद के बेनीपुर इलाके में मुम्बई से लौटे आधा दर्जन युवकों को कोरोना संदिग्ध मानकर जांच कराने की जिद पर लोग अड़ गए। युवकों ने कई बार कहा कि उन्होंने जांच करायी है मगर ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सभी को जांच कराने के साथ 14 दिनों तक घर के बाहर न निकलने की चेतावनी दी। 


परिजनों ने युवक को कमरे में बंद किया
पिंडरा क्षेत्र के एक गांव में राजस्थान में नौकरी से लौटे युवक को परिवार वालों ने कमरे में बंद कर दिया। युवक ने इसका विरोध किया लेकिन परिजन नहीं माने। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पीएचसी डा. एचसी मौर्य ने पहुंचकर युवक की जांच की। युवक की रिपोर्ट निगेटिव मिली। उसे 14 दिन के लिए कोरेंटाइन करने का निर्देश दिया गया है। 


दुबई से लौटे युवक की जांच के लिए हंगामा
चिरईगांव के ढाब इलाके में दुबई से लौटे एक युवक की जांच कराने को लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। सूचना पर दो घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। जांच के बाद युवक को घर में ही रहने की सलाह दी गई। इसी तरह रामनगर में विदेश से आए युवक की जांच करके उसे 14 दिन तक घर से बाहर न निकलने को कहा गया। 


पड़ोसियों से हुई नोकझोंक
लोहता इलाके की एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री एक माह बाद मुम्बई से लौटी तो उसकी जांच कराने को लेकर पड़ोसियों से नोकझोंक हो गई। पड़ोसी उसकी जांच की जिद पर अड़े रहे। मंगलवार देर शाम तक न तो पुलिस पहुंची और न ही स्वास्थ्य विभाग की टीम। ग्रामीणों का आरोप है कि हेल्पलाइन पर कई बार कॉल किया गया लेकिन किसी ने रिसीव नहीं किया। 


14 दिनों तक गेस्ट हाउस में कोरेटाइन 
रोहनियां। इलाके के एक मैरिज गेस्ट हाउस में ठहरे दो युवकों को पुलिस ने 14 दिनों तक बाहर न निकलने को कहा है। दोनों युवक सऊदिया से लौटे हैं। उनके हाथ में कोरेंटाइन का मुहर लगा है। इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने दोनों युवकों को गेस्ट हाउस से हटाने की मांग की थी। एसओ ने ग्रामीणों को समझाकर शांत किया और वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी। 


नागपुर के पर्यटकों को घूमने से रोका 
सारनाथ। मुम्बई से 18 तीर्थयात्रियों का दल मंगलवार को सारनाथ घूमने पहुंचा। पुलिस ने लॉक डाउन होने की बात कहकर उनके घूमने पर प्रतिबंध लगा दिया। ये तीर्थयात्री गया से सारनाथ पहुंचे थे। 


ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर 
पिंडरा। कोरोना के संदिग्धों के होने की अफवाह पर एसडीएम मनिकंडन ने सख्त रूख अपनाया है। उन्होंने लोगों को चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मोबाइल नंबर 7266857227 जारी करते हुए कहा है कि यदि किसी गांव में कोरोना संदिग्ध के बारे में कोई सूचना है तो इस नंबर पर दें।